scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश: राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी

आंध्र प्रदेश: राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी

Text Size:

अमरावती, तीन नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता।

राज्यपाल ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश और देशवासियों को गौरवान्वित किया है।

राजभवन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को नवी मुंबई में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत के लिए बधाई दी।”

नजीर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की, आगामी अभियानों में और भी सफलता की कामना की।

मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है और पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है! हमारी बेटियों ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि उनका उल्लेखनीय प्रदर्शन, अथक दृढ़ संकल्प और अदम्य जज्बा हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है और विश्व को आश्चर्यचकित कर रहा है।

जगन मोहन रेड्डी ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले के बाद विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “टीमवर्क, आत्मविश्वास और जुनून ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। यह जानकर खुशी हुई कि विजेता टीम में कडप्पा की बेटी श्रीचरणी भी शामिल हैं।”

रेड्डी ने कहा कि इस शानदार जीत को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा और यह जीत हर युवा भारतीय के लिए बड़े सपने देखने की प्रेरणा है।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments