विजयनगरम (आंध्र प्रदेश), 23 मई (भाषा) विजयनगरम की एक अदालत ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान दो संदिग्धों सिराज उर रहमान (29) और सैयद समीर (28) को शनिवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए।
विजयनगरम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सौम्या लता ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अदालत ने रहमान और समीर को पुलिस की सात दिन की हिरासत में भेज दिया है।’’
संदिग्धों को फिलहाल विशाखापत्तनम केंद्रीय कारागार में रखा गया है।
एएसपी ने कहा, ‘‘अगर हमें गृह मंत्रालय से आदेश मिलते हैं, तो मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपा जाएगा। तब तक पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ करेगी।’’
पुलिस ने बताया कि रहमान को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया और यहां तलाशी अभियान के दौरान उसके परिसर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर जैसे विस्फोटक बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि रहमान के कबूलनामे के आधार पर तेलंगाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान समीर को हैदराबाद के बोइगुडा से गिरफ्तार किया गया।
रहमान और समीर के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.