scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशआंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की

Text Size:

अमरावती, सात मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने ये टिप्पणियां हाल ही में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कीं।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मैं भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर योद्धाओं को गर्व के साथ सलाम करता हूं। अपनी बहादुरी और सटीकता के साथ उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया है कि हमारा देश दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपनी रक्षा करेगा।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व ने भारत की ताकत और दृढ़ संकल्प को देखा है।

राजग सरकार की प्रमुख सहयोगी तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सुप्रीमो के अनुसार, भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और सशस्त्र बलों के समर्थन में मजबूती से खड़ा है।

मुख्यमंत्री नायडू ने भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशक के ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट को दोबारा साझा (रीपोस्ट) करते हुए ‘जय हिंद’ लिखा।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई बताया।

रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “ऐसे समय में इस तरह की अपरिहार्य कार्रवाई देश की संप्रभुता की रक्षा और नागरिकों की सुरक्षा में राष्ट्र की अटूट शक्ति को दर्शाती है। हम सभी आपके साथ हैं।”

आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “न्याय हुआ है, जय हिंद।”

इसी तरह, आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना का जवाबी हमला एक उत्साहजनक कार्रवाई है।

शर्मिला ने कहा, ‘यह देश के लिए गर्व की बात है। भारतीय सेना को बधाई। जय हिंद। जय भारत।’

इसी तरह, एपीसीसी के उपाध्यक्ष कोलानुकोंडा शिवाजी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना का समर्थन करती है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments