scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 16वें वित्त आयोग के सदस्यों को अमरावती राजधानी परियोजना की जानकारी दी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 16वें वित्त आयोग के सदस्यों को अमरावती राजधानी परियोजना की जानकारी दी

Text Size:

अमरावती, 16 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को सोलहवें वित्त आयोग के समक्ष ग्रीनफील्ड राजधानी शहर अमरावती के लिए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार की योजनाओं पर एक प्रस्तुति दी।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राज्य की नयी राजधानी अमरावती की योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक वीडियो चलाया।

इसके साथ ही अमरावती निर्माण, पोलावरम परियोजना और पोलावरम-बनकाचेरला इंटरलिंकिंग परियोजना पर एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई।

नायडू द्वारा आयोग के समक्ष केंद्र सरकार से मिलने वाली धनराशि, ‘स्वर्ण आंध्र 2047’ दृष्टिकोण, राज्य की नीतियां और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण जैसे विषयों पर भी प्रस्तुति देने की उम्मीद है।

अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग के सदस्य 15 से 18 अप्रैल तक आंध्र प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं।

आयोग के सदस्य मंगलवार रात आंध्र प्रदेश पहुंचे जहां राज्य के वित्त मंत्री पी. केशव ने उनका स्वागत किया।

सरकारी सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सचिवालय में आयोग के समक्ष एक प्रस्तुति देंगे।

इसके बाद आयोग के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। वे विजयवाड़ा स्थित बर्म पार्क में एक औपचारिक रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।

सदस्य बृहस्पतिवार को तिरुपति जाएंगे जहां वह स्थानीय निकायों, उद्योग व व्यापार जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

तिरुपति में शुक्रवार, 18 अप्रैल को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना करने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments