scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अमरावती में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी भवन बनाने को कहा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अमरावती में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी भवन बनाने को कहा

Text Size:

अमरावती, 26 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को अधिकारियों को अमरावती में ‘डीप टेक्नोलॉजी’ के लिए एक भवन बनाने का निर्देश दिया और इस बात पर जोर दिया कि आने वाला दौर कृत्रिम मेधा (एआई), डीप टेक और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों का है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में नई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नीति की समीक्षा करते हुए नायडू ने कहा कि नए ढांचे में उभरती हुई डीप टेक्नोलॉजी से उत्पन्न अवसरों को शामिल किया जाना चाहिए और उनका लाभ उठाया जाना चाहिए।

नायडू ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘राज्य की राजधानी (ग्रीनफील्ड) अमरावती में एक प्रतिष्ठित इमारत बनाई जानी चाहिए। इसके लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करें। युवाओं का भविष्य डीप टेक्नोलॉजी, एआई और संबंधित उभरती प्रौद्योगिकियों पर निर्भर है।’

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments