अमरावती, 30 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने रविवार को राज्य के लोगों को उगादी (तेलुगु नववर्ष) की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने सभी को नए साल का स्वागत इस उम्मीद के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया कि यह भविष्य में अच्छे दिन लेकर आएगा।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दुनिया भर के सभी तेलुगु लोगों को उगादि की शुभकामनाएं। आइए, नए प्रयास शुरू करें और मैं पूरे दिल से कामना करता हूं कि आप अपनी इच्छाओं के अनुसार प्रगति करेंगे।’’
इसी प्रकार, राज्यपाल ने कहा कि उगादी खुशी का त्योहार है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सभी के लिए नयी खुशियां और उज्ज्वल भविष्य लेकर आएगा।
राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नजीर ने कहा, ‘‘श्री विश्वावसु नाम संवत्सर उगादि त्योहार, तेलुगु नववर्ष दिवस के इस सुखद और शुभ अवसर पर मैं आंध्र प्रदेश के लोगों और दुनिया भर में रहने वाले तेलुगु लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.