नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे जहां वह लंबित मुद्दों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे।
यहां आंध्र भवन के अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री रात करीब साढ़े दस बजे केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात करेंगे। बृहस्पतिवार को उनका केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने का कार्यक्रम है।
अधिकारियों ने बताया, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शाम को दिल्ली पहुंचे और वह आज रात और कल केंद्रीय गृह मंत्री तथा वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे।”
रेड्डी ने पोलावरम परियोजना सहित कई लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का समय भी मांगा है।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.