scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश: एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने सोमू वीरराजू को अपना उम्मीदवार घोषित किया

आंध्र प्रदेश: एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने सोमू वीरराजू को अपना उम्मीदवार घोषित किया

Text Size:

अमरावती, 10 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश में आगामी विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमू वीरराजू को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में आंध्र प्रदेश एमएलसी के पांच सदस्यों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना जारी की गई और 20 मार्च को यहां मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। एमएलसी विधायकों द्वारा चुने जाएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनावों के लिए सोमू वीरराजू को अपना उम्मीदवार चुना है।’’

इसके साथ ही तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), भाजपा और जनसेना घटक दलों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी पांच उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है।

सदन में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने अपने विधायकों की संख्या पर्याप्त नहीं हो पाने के कारण चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments