scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश: तीन वर्षीय दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

आंध्र प्रदेश: तीन वर्षीय दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

Text Size:

कंबलादिन्ने (आंध्र प्रदेश), 24 मई (भाषा) कडप्पा जिले में 25 वर्षीय एक युवक ने तीन वर्षीय दलित बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश बाबू ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मायलावरम मंडल के कंबलादिन्ने गांव में रहने वाले रहमतुल्ला नाम के युवक ने बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

बाबू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “आरोपी हमारी हिरासत में है।”

पुलिस के अनुसार, रहमतुल्ला शादी में शामिल होने आया था और बच्ची को विवाह स्थल वाले हॉल के पीछे ले गया और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति (एससी)- अनुसूचित जनजाति (एसटी) (अत्याचार निवारण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा

जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments