विजयवाड़ा, 20 जुलाई (भाषा) कथित शराब घोटाले के आरोपी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य पीवी मिधुन रेड्डी को रविवार को विजयवाड़ा एसीबी अदालत में पेश किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान हुए कथित 3,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में रेड्डी को शनिवार को गिरफ्तार किया था।
कथित शराब घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार को रेड्डी से कई घंटों तक पूछताछ की और इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे विजयवाड़ा में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले आज सुबह एसआईटी के अधिकारी मिधुन रेड्डी को विजयवाड़ा के एक सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी चिकित्सा जांच की।
पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “चिकित्सा दल को कोई स्वास्थ्य संबंधी जटिलता नहीं मिली, इसलिए उन्हें कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार अदालत में पेश किया गया।” रेड्डी आंध्र प्रदेश के राजमपेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भाषा प्रशांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.