अमरावती, नौ मई (भाषा) वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उन्हें केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ‘जेड प्लस’ सुरक्षा कवर प्रदान करने का केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी याचिका में कुछ उद्धरणों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना, वैध औचित्य या खतरे के वस्तुनिष्ठ पुनर्मूल्यांकन के उनकी सुरक्षा को अचानक घटाकर 58 कर्मियों तक कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसमें 139-सदस्यीय व्यापक सुरक्षा दल शामिल था।
उन्होंने केंद्र को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार नये सिरे से स्वतंत्र और खतरे का वस्तुनिष्ठ आकलन करने और पूर्ण ‘जेड प्लस’ श्रेणी का सुरक्षा कवर बहाल करने के निर्देश देने का अनुरोध किया है।
जगन ने अदालत से केंद्र सरकार को उन्हें एक कार्यात्मक बुलेटप्रूफ वाहन उपलब्ध कराने या खुद का वाहन इस्तेमाल करने की अनुमति का निर्देश देने का भी अनुरोध किया।
भाषा सुरेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.