अमरावती (आंध्र प्रदेश), 15 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अचानक राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दामोदर गौतम सवांग को उनके पद से हटाते हुए के. वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी को पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया।
राजेंद्रनाथ 1992 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हैं और अभी खुफिया महानिदेशक हैं।
मुख्य सचिव समीर शर्मा ने एक आदेश में सवांग को आगे की तैनाती के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।
सवांग 1986 बैच के अधिकारी हैं और वह 30 मई, 2019 से राज्य में डीजीपी थे, जब वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था। वह 31 जुलाई, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
सरकार ने राजेंद्रनाथ को डीजीपी नियुक्त करने में उनके बैच के दो अधिकारियों सहित कम से कम 10 अधिकारियों की वरिष्ठता को नजरअंदाज किया।
इस पद पर औपचारिक रूप से नियुक्ति के लिए सरकार को तीन नामों की एक सूची संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजने की जरूरत है। यूपीएससी से हरी झंडी मिलने के बाद ही राजेंद्रनाथ को नियमित डीजीपी नियुक्त किया जा सकेगा।
भाषा अविनाश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.