scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशआंध्र के CM ने की सीतारमण से मुलाकात, लंबित प्रोजेक्ट्स के लिए मांगी 5,000 करोड़ की अतिरिक्त मदद

आंध्र के CM ने की सीतारमण से मुलाकात, लंबित प्रोजेक्ट्स के लिए मांगी 5,000 करोड़ की अतिरिक्त मदद

नायडू ने बताया कि अब तक राज्य को स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट (SASCI) योजना के तहत 2,010 करोड़ रुपये मिले हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और राज्य में जारी कई विकास योजनाओं के लिए केंद्र से वित्तीय मदद की मांग की.

उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए राज्य के लंबित राजधानी प्रोजेक्ट्स के लिए 5,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की मांग की है.

ज्ञापन में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए सिंगल नोडल एजेंसी (एसएनए स्पर्श) प्रोत्साहन योजना के दिशा-निर्देशों के तहत 250 करोड़ रुपये की मंजूरी और जारी करने की भी मांग की गई.

नायडू ने बताया कि अब तक राज्य को स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट (SASCI) योजना के तहत 2,010 करोड़ रुपये मिले हैं.

केंद्र द्वारा पूर्वी राज्यों के एकीकृत विकास के लिए घोषित ‘पूर्वोदय योजना’ का स्वागत करते हुए नायडू ने कहा कि इससे आंध्र प्रदेश को बड़ा लाभ होगा. उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि योजना लागू करने की प्रक्रिया जल्द तय की जाए.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों के साथ मिलकर एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन से दिल्ली में मिले.

पत्रकारों से बात करते हुए नायडू ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि एनडीए ने सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है. वे इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं. हम उनका समर्थन करने के लिए बहुत खुश हैं. टीडीपी चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हो गई थी. दिल्ली और आंध्र प्रदेश—दोनों जगह एनडीए की सरकार है. इसके अलावा वह एक सज्जन व्यक्ति और सच्चे देशभक्त हैं. वह देश का गौरव बढ़ाएंगे…हम सब साथ हैं.”


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी कैसे उभर रहे हैं हिंदुत्व के एक और पोस्टर बॉय


 

share & View comments