पोर्ट ब्लेयर, 18 नवंबर (भाषा) अंडमान और निकोबार प्रशासन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ मिलकर पोर्ट ब्लेयर और द्वीपसमूह के अन्य द्वीपों पर सी प्लेन सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नागरिक उड्डयन सचिव विश्वेन्द्र ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन पोर्ट ब्लेयर से स्वराज द्वीप (हैवलॉक द्वीप), पोर्ट ब्लेयर और शहीद द्वीप (नील द्वीप) और पोर्ट ब्लेयर तथा लॉन्ग द्वीप (उत्तर और मध्य अंडमान) के बीच सी प्लेन (समुद्री विमान) सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘कनाडा की ‘डी हैविलैंड एयरक्राफ्ट कंपनी’ द्वारा रविवार को हेलीपैड से हैवलॉक द्वीप (जिसे अब स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाता है) तक सी प्लेन सेवा का तकनीकी प्रदर्शन किया गया और यह श्री विजया पुरम (पोर्ट ब्लेयर) में मरीना वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उतरा।’’
अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के नागरिक उड्डयन निदेशक जतिंदर सोहल ने बताया कि इसमें 16 यात्री बैठ सकते हैं।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.