scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशराजस्थान में अराजकता जैसा माहौल: अशोक गहलोत

राजस्थान में अराजकता जैसा माहौल: अशोक गहलोत

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

जयपुर, 15 मई (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कानून का इकबाल लगभग खत्म हो गया है और अराजकता जैसा माहौल है।

गहलोत ने यहां एक कांग्रेस नेता के घर लूटपाट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में अपराध से अब अराजकता जैसी स्थिति बनती जा रही है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘जयपुर कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर दिन दहाड़े लूट एवं उनकी मां एवं पत्नी को जहर का इंजेक्शन लगाकर मारने का प्रयास किया गया। ऐसा लगता है जैसे राजस्थान में कानून का इकबाल लगभग खत्म हो गया है।’’

गहलोत ने दावा किया कि जयपुर शहर में चोरी, लूट, गोलीबारी, डकैती जैसे अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे आमजन में भय व्याप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में संलिप्त अपराधी भी पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं जिसके कारण वे बार-बार अपराध करते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार जनता पूछ रही है कि इस डर के माहौल एवं अराजकता के वातावरण से कब मुक्ति मिलेगी?

इसके साथ ही गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी को भी बेहद गंभीर चिंता का विषय बताया।

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा,‘‘मुख्यमंत्री को तीसरी बार ऐसी धमकी दी गई है। अब आमजन को चिंता सता रही है कि जब मुख्यमंत्री जी को ही इस तरह धमकी दी जा रही है तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले डेढ़ साल से हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी समेत तमाम अपराध लगातार बढ़ रहे हैं एवं सरकार का ध्यान केवल अपराध के आंकड़े कम कर दिखाने में ही है। मुख्यमंत्री जी के ही गृह मंत्री होते हुए भी ऐसी स्थिति बनती जा रही है। राजस्थान की जनता पूछ रही है कि आखिर इस स्थिति में कब सुधार होगा?’’

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments