ठाणे, 26 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने राजनीतिक गुरु आनंद दिघे की पुण्यतिथि पर शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों को 25 एंबुलेंस वितरित कीं।
दिघे ठाणे के लोकप्रिय नेता थे और 26 अगस्त 2001 में उनका निधन हो गया था।
उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) ने भी दिघे के सम्मान में अपनी शाखाओं (क्षेत्र कार्यालयों) में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए। दिघे की लोकप्रियता ने अविभाजित शिवसेना को क्षेत्र की सबसे ताकतवर पार्टी बनाने में मदद की थी। शिवसेना के दोनों धड़े, दिघे के राजनीतिक उत्तराधिकारी होने का दावा करते हैं।
शिंदे ने जिलों के विधायकों, शाखा प्रमुखों को इन एंबुलेंस की चाबियां सौंपने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने का विचार शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे ने दिया था।
शिंदे ने कहा कि अब तक 250 एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मांग के अनुसार और भी एंबुलेंस प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री राहत कोष से विभिन्न कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि पूर्ववर्ती महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान यह आंकड़ा सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये था।
शिव सेना के दोनों गुटों के पदाधिकारी दिघे के स्मारक ‘शक्ति स्थल’ गए। दिघे सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और ठाणे के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
भाषा शोभना सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.