गुरूग्राम (हरियाणा), 19मार्च (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कैंप में शुक्रवार शाम को उसके एक हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार शाम को करीब पांच बजे को उक्त हेड कांस्टेबल ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से एक अधूरा सुसाइड नोट मिला है लेकिन उससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी।
मृतक विक्रम (35) रोहतक के निवासी थे और वह पंजाब रेजीमेंट में गृह-प्रबंधन में पदस्थापित थे। वह 2020 में प्रतिनियुक्ति पर एनएसजी में आये थे और एनएसजी परिसर में अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार विक्रम की मौत के बाद उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गयी एवं उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
मानेसर थाने के प्रभारी पंकज सिंह ने कहा, ‘‘ आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है क्योंकि खुदकुशी करने से पहले उन्होंने डायरी के पन्ने पर जो कुछ लिखा था वह स्पष्ट नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनकी पत्नी से भी बातचीत की जिसने कहा कि उनके पति को कोई समस्या नहीं थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘‘ परिवार द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी। शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। जांच चल रही है।’’
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.