scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशराजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जाए: भजनलाल शर्मा

राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जाए: भजनलाल शर्मा

Text Size:

जयपुर, 30 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पुलिस को राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए।

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ऐसे नागरिकों को निर्वासित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

अधिकारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने और निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।’

ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर घर-हर खेत बिजली निर्बाध रूप से उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के किसानों को वर्ष 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध करवाने एवं औद्योगिक क्षेत्र के लिए सुचारू बिजली उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विद्युत उत्पादन से लेकर प्रसारण एवं वितरण तंत्र का दूरदर्शिता के साथ सुदृढ़ीकरण किया जाए।

भाषा कुंज जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments