scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशयूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की जान गई, MEA परिवार के संपर्क में

यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की जान गई, MEA परिवार के संपर्क में

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में मदद करने के लिए हंगरी के बुडापेस्ट पहुंचने वाले हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन से भारतीयों को वहां से निकालने की भारत सरकार की तरफ से लगातार कोशिशें जारी हैं. इस बीच विदेश मंत्रालय ने बतया कि यूक्रेन के खारकीव में आज सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. पासपोर्ट के मुताबिक छात्र का नाम नवीन एसजी है. विदेश मंत्रालय छात्र के परिवार के संपर्क में है.

गौरतलब है कि सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान शुरू किया है.

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में मदद करने के लिए हंगरी के बुडापेस्ट पहुंचने वाले हैं.

वहीं यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि, गहरा दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

उन्होंने कहा कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग की हमारी मांग को दोहराई है, जो अभी भी खार्किव और अन्य संघर्ष वाले क्षेत्रों के शहरों में हैं. इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन में फंसे छात्रों को सुरक्षित मार्गों से लाना जारी है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एक फ्लाइट बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंची. इस दौरान छात्र-छात्राओं से मिलने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह एयरपोर्ट पहुंचे.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा, ‘भारत सरकार कटिबद्ध है कि हम लोग हर भारतीय को वहां से निकालेंगे. 4 मत्रियों को बच्चों को निकालने के लिए काम सौंपा गया है. छात्र-छात्राओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है, बच्चे उस पर सहायता ले सकते हैं.’

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एक फ्लाइट बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची. इस दौरान छात्र-छात्राओं से मिलने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एयरपोर्ट पहुंचे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध को लेकर कहा कि हम चाहते हैं कि दुनिया में शांति कायम रहे. दुनिया को एक परिवार के रूप में रहना चाहिए और हर देश को अपनी सीमाओं के अंदर शांति से रहना चाहिए. भारत हमेशा अन्य देशों के साथ शांति और स्वस्थ संबंध बनाए रखने में विश्वास करता है.


यह भी पढ़ें: ‘मां…मुझे डर लग रहा है’, यूक्रेन से युद्ध में मारे गए रूसी सैनिक ने मौत से पहले मोबाइल से भेजा मां को संदेश


 

share & View comments