हैदराबाद, 22 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में शहर में तैनात खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद में आईबी कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत बिहार के मनीष रंजन की आतंकवादी हमले में मौत हो गई। उन्होंने बताया, ‘‘वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एलटीसी (जम्मू-कश्मीर) पर गए थे…।’’
उन्होंने बताया कि रंजन की पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं। आतंकवादियों ने पहलगाम में बैसरन पर हमला किया, जो देशभर के पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है। इस हमले में 26 लोग की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
भाषा अमित खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.