scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशतमिलनाडु के जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गई बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचला, मौत

तमिलनाडु के जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गई बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचला, मौत

Text Size:

इरोड (तमिलनाडु), 25 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले में एक जंगली हाथी ने 63 वर्षीय एक महिला को कुचलकर मार डाला। वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के अंतर्गत आने वाले पुंजैथुरैयमपालयम क्षेत्र की महिला, अन्य कुछ औरतों के साथ बुधवार को लकड़ी इकट्ठा करने के लिए करिक्कलमेडु मडैयन कोइल वन क्षेत्र में गई थीं।

महिला की पहचान मणिअम्माल के रूप में हुई है और उसके पति का निधन हो चुका है।

अधिकारी ने बताया कि जब महिला शाम सात बजे तक घर नहीं लौटी, तो कुछ लोग उसे ढूंढने निकले। उन्हें महिला का शव मिला जिस पर गहरे घाव थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने शव की जांच करने पर बताया कि उसे हाथी ने कुचलकर मार डाला था।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments