scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश के पन्ना अभयारण्य में बाघ के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

मध्यप्रदेश के पन्ना अभयारण्य में बाघ के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

Text Size:

पन्ना (मध्यप्रदेश), 10 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में बाघ के हमले में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को तब हुई जब चार महिलाएं चारा इकट्ठा करने के लिए पीटीआर के दक्षिण हिनौता बीट नंबर 535 के अंदर गई थीं।

उन्होंने बताया कि एक बाघ ने पीड़िता फुलिया बाई पर हमला कर दिया और उसे जंगल के अंदर खींच कर ले गया। घटना के बाद अन्य महिलाएं बाहर की तरफ भागीं और रेंजर तथा अन्य लोगों को हमले के बारे में सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का पता लगाने के लिए हाथियों की मदद से तलाशी शुरू की गई और उसका शव अभयारण्य के अंदर झाड़ियों में मिला।

पीटीआर के उप निदेशक मोहित सूद ने बताया कि बाघ की पहचान कर ली गई है और उसे निगरानी में रखा गया है। वन विभाग ने भी लोगों को वन क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि नियमानुसार मृतक महिला के परिजनों को आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

भाषा सं दिमो नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments