scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअमूल गर्ल 'अटटरली बटरली' के निर्माता सिल्वेस्टर दाकुन्हा का 80 साल की उम्र में मुंबई में निधन

अमूल गर्ल ‘अटटरली बटरली’ के निर्माता सिल्वेस्टर दाकुन्हा का 80 साल की उम्र में मुंबई में निधन

अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने ट्विटर पर दाकुन्हा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "कल रात मुंबई में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष श्री सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन से बहुत दुखी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: अमूल की ‘अटरली बटरली’ गर्ल के निर्माता सिल्वेस्टर दाकुन्हा का बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया. वह 80 साल के थे.

अमूल के ‘अटरली बटरली’ व‍िज्ञापन को 1966 में लॉन्‍च क‍िया गया था. और यह विज्ञापन इतना पसंद किया गया कि आज तक वो प्यारी लड़की ही अमूल की मॉडल है. फिलहाल उनके बेटे राहुल दा कुन्हा उनके कारोबार को संभाल रहे हैं.

बता दें कि अमूल गर्ल कैंपेन के लांच करने के करीब तीन साल बाद सिल्वेस्टर ने 1969 में दाकुन्हा कम्युनिकेशन की शुरुआत की थी. अमूल के इस कैंपेन को 57 साल पूरे हो चुके हैं.

अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने ट्विटर पर दाकुन्हा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “कल रात मुंबई में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष श्री सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन से बहुत दुखी हैं. भारतीय विज्ञापन उद्योग के एक दिग्गज जो अमूल के साथ 1960 का दशक से जुड़े हुए थे. अमूल परिवार उनके निधन पर दुख व्यक्त करता है.”

इस खबर के बाद कई नेताओं ने भी दुःख जताया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सिल्वेस्टर दाकुन्हा को श्रद्धांजलि दी. जयराम ने लिखा, “अमूल के प्रतिष्ठित अटरली बटरली डिलीशियस विज्ञापन अभियान के पीछे रहे विज्ञापन की दुनिया के सरताज का अभी निधन हो गया है. डॉ. वी. कुरियन ने अपने संस्मरणों में सिल्वेस्टर दाकुन्हा की रचनात्मक प्रतिभा को स्वीकार किया था जो खुद भी भारतीय विज्ञापन के दिग्गज थे.”

जयराम ने अपनी श्रद्धांजलि ट्वीट में उनके बड़े भाई गर्सन दा कुन्हा को याद करते हुए लिखा, “भारतीय विज्ञापन उद्योग और सांस्कृतिक जगत के एक अन्य दिग्गज सिल्वेस्टर दा कुन्हा ने 80 के दशक के अंत में प्रौद्योगिकी मिशन को लोकप्रिय बनाने के लिए सैम पित्रोदा के साथ काम किया था, का पिछले साल निधन हो गया था.”

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वास्तव में भारतीय विज्ञापन उद्योग के कई ब्रांडों के ब्रांड निर्माता, हम व्यक्तिगत रूप से अमूल के सबसे करीब से जानते हैं! उनका अपार योगदान कई सलामों के लायक है…

एक अन्य ने कहा, “सिल्वेस्टर दकुन्हा को अमूल में उनके रचनात्मक और लीक से हटकर योगदान के लिए याद किया जाएगा. परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना!”

अमूल गर्ल राजनीतिक और अन्य मौजूदा मुद्दों पर अपने मजाकिया वन-लाइनर्स के साथ पूरे देश में काफी लोकप्रिय रहा है चाहें बात क्रिकेट की हो या फिर युद्ध की या फिर बात करें ऑस्कर में भारत में मिले सम्मान की अमूल अपने अंदाज में खूब संदेश भी देता है और जागरुक भी करता है. पिछले दिनों नए पार्लियामेंट के स्केच में वो छोटी लड़की पावरलियामेंट के साथ नए संसद भवन की फोटो ये कहते हुए शेयर की थी पुट इन द सेंटर करते हुए.

ट्रेडमार्क पोल्का-डॉट ड्रेस, पोनीटेल में बंधे नीले बाल और मनमोहक गुलाबी गालों ने अमूल के शुभंकर को देश भर में लाखों लोगों का प्रिय बना दिया है.


यह भी पढ़ें: मंडावली में मंदिर का अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन पर चली लाठी और फावड़े, कई लोग हिरासत में लिए गए


share & View comments