scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअमृतसर हमला मामले में सुराग देने वाले को मिलेगा 50 लाख रुपये का इनाम

अमृतसर हमला मामले में सुराग देने वाले को मिलेगा 50 लाख रुपये का इनाम

रविवार को एक धार्मिक सभा चेहरा ढंके दो युवकों ने फेंके थे ग्रेनेड, फोरेंसिक टीम और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमों ने जांच शुरू की.

Text Size:

चंडीगढ़/अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को ऐलान किया कि अमृतसर जिले के निरंकारी सत्संग भवन में प्रार्थना सभा के दौरान ग्रेनेड फेंकने वाले दो युवकों के बारे में जो कोई भी सुराग देगा, उसे इनाम के तौर पर 50 लाख रुपये दिए जाएंगे.

पंजाब पुलिस ने राजसांसी इलाके के अदलीवाला गांव में हुए ग्रेनेड हमले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है. चेहरा ढंके दो युवकों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए विस्फोट के आसपास की जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

फोरेंसिक टीम और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम जांच शुरू करने के लिए रविवार देर रात घटनास्थल पर पहुंची.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां कुछ घायलों को अमृतसर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वहीं कई अन्य अभी भी अस्पताल में हैं. एक घायल की हालत अभी भी गंभीर है.

पुलिस महानिरीक्षक (बार्डर रेंज) एसपीएस परमार ने सोमवार को मीडिया से कहा कि जांच सभी कोणों से की जाएगी और पुलिस की टीमें अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.

इस बड़े आतंकवादी हमले में तीन लोग मारे गए, जबकि 20 घायल हो गए. चेहरा ढंके मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने अमृतसर से 15 किलोमीटर दूर अदलीवाला गांव में निरंकारी धार्मिक सभा के दौरान ग्रेनेड फेंक दिया था.

गुरु रामदास जी अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब तीन किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित परिसर पर हुए इस हमले ने दहशत पैदा कर दी.

सभी पीड़ित आसपास के गांवों के निरंकारी अनुयायी थे, जो रविवार को साप्ताहिक धार्मिक सभा के लिए जुटे थे.

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर फौरन पहुंचे पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने स्वीकार किया कि यह एक ‘आतंकवादी कृत्य’ है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चेहरा ढंककर मोटरसाइकिल पर आए दो युवक गेट पर मौजूद एक महिला पर पिस्तौल तानकर जबरन निरंकारी भवन के परिसर में घुस गए. परसिर में उस समय करीब 200 निरंकारी अनुयायी मौजूद थे.

पिछले कुछ महीनों से खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकवादी पंजाब में माहौल बिगाड़ने और हमले अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं.

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के साथ पंजाब पुलिस ने हाल ही में पंजाब के संस्थानों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के दो गिरोहों का पदार्फाश किया था, जिनके संबंध कश्मीरी आतंकवादी संगठनों से थे.

गौरतलब है कि 14 सितंबर को कश्मीरी आतंकवादियों ने मकसूदां पुलिस थाने को हथगोले फेंक कर निशाना बनाया था. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था.

पंजाब के गुरदासपुर जिले में कश्मीरी आतंकवादी जाकिर मुसा का पोस्टर शुक्रवार को रहस्यमय तरीके से सामने आया, जिसके बारे में कहा गया कि वह पंजाब में देखा गया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 महीनों में 15 आतंकवादी गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है.

राजनाथ ने अमृतसर हमले पर बैठक की

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमृतसर में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को यहां बैठक की. हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

सिंह ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, खुफिया ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन, रॉ प्रमुख अनिल कुमार धस्माना और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इससे एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करने का आश्वासन दिया था.

राजासांसी क्षेत्र के अदलीवाल गांव में रविवार को निरंकारी सत्संग भवन में हो रही एक प्रार्थना सभा में मोटरसाइकिल सवार मास्क पहने दो हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.

share & View comments