देवरिया (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने रविवार को कहा कि ‘अमृत प्रयास’ योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने का एक संकल्प है और इसे साकार करने के लिये सभी को मिलकर काम करना होगा।
पासवान ने रविवार को आयोजित ‘विकसित देवरिया लोकसभा के लिए संकल्पित अमृत प्रयास’ कार्यशाला में कहा कि देश और प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकारें कृतसंकल्पित हैं और इसे ‘अमृत प्रयास’ के तहत किया जा रहा है।
पासवान ने कहा, ‘‘जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है, हमारे अन्नदाता किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमृत प्रयास के तहत किसानों की दशा सुधारने के लिए सात संकल्प लिये गये हैं। यह पहल किसानों की फसल का उचित मूल्य दिलाने का कार्य करेगी और उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में जबरदस्त बदलाव लायेगी। इन संकल्पों को साकार करने के लिए हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने इस मौके पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को ‘एग्रो-प्रोसेसिंग’ इकाइयां स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता और अनुदान प्रदान कर रही हैं।
भाषा सं. सलीम शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.