scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोविड को मात दे 22 दिनों बाद अस्पताल से लौटे अमिताभ बच्चन, अभिषेक अभी भी पॉज़िटिव

कोविड को मात दे 22 दिनों बाद अस्पताल से लौटे अमिताभ बच्चन, अभिषेक अभी भी पॉज़िटिव

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट नंबर 3613 में लिखा, 'मेरा कोविड का टेस्ट हुआ. मुझे (अस्पताल से) छुट्टी मिल गई है. मैं घर आ गया हूं और ख़ुद को क्वारेंटीन कर लिया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए ख़ुशख़बरी है. उनके कोविड का टेस्ट निगेटिव आया है और वह अस्पताल से अपने घर भी पहुंच गए हैं. इस बात की जानकारी ख़ुद बिगबी ने ट्वीट करके दी. वहीं, उनके बेटे अभिषेक बच्चे ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि वो अभी भी कोविड पॉज़िटिव हैं.

बच्चन ने अपने ट्वीट नंबर 3613 में लिखा, ‘मेरा कोविड का टेस्ट हुआ. मुझे (अस्पताल से) छुट्टी मिल गई है. मैं घर आ गया हूं और ख़ुद को एकांत में क्वारेंटीन कर लिया है.’

उन्होंने लिखा है कि ऊपर वाले के कृपा, मां-बाबूजी के आशीर्वाद, दोस्तों और करीबियों की प्रार्थना और दुआ नानावटी (अस्पताल) में हुई अच्छी देखभाल से आज वो ये दिन देख पा रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को ट्वीट करके कोविड पॉज़िटिव होने की जानकारी दी थी.

हालांकि, बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अभी भी कोविड पॉज़िटिव हैं. अभिषेक ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘दुर्भाग्यवश, कोमॉर्बिड हालात के वजह से मैं अभी भी कोविड पॉज़िटिव हूं और अस्पताल में हूं. एक बार फ़िर से आप सभी के द्वारा मेरे परिवार के लिए की गई कामनाओं और प्रार्थनाओं का शुक्रिया.’

उन्होंने ये भी लिखा कि इन सबके लिए वो शुक्रगुज़ार हैं और वो इसे (कोरोना को) हराकर और ज़्यादा स्वस्थ होकर वापस आएंगे. इसके पहले के ट्वीट में अभिषेक ने अपने पिता का टेस्ट निगेटिव आने की जानकारी देते हुए लिखा है कि अमिताभ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि ऐश्वर्य राय और अराध्या को पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

share & View comments