scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअमिताभ बच्चन ने निजी ब्लॉग पर ऑपरेशन कराने का दिया संकेत, कहा- लिख नहीं सकता

अमिताभ बच्चन ने निजी ब्लॉग पर ऑपरेशन कराने का दिया संकेत, कहा- लिख नहीं सकता

78 वर्षीय अभिनेता ने अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, ‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत... ऑपरेशन... लिख नहीं सकता.’

Text Size:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने संकेत दिया है कि स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी के कारण उन्हें ऑपरेशन कराने की आवश्यकता है.

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चिकित्सा प्रक्रिया पूरी हो गई है या नहीं.

78 वर्षीय अभिनेता ने अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, ‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत… ऑपरेशन… लिख नहीं सकता.’

अभिनेता ने हाल में बताया था कि उनके परिवार के सदस्य- उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन- इस समय किन फिल्मों में काम कर रहे हैं.

अमिताभ ने बताया था कि वह जल्द ही फिल्मकार विकास बहल की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. अमिताभ को पिछली बार शूजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में देखा गया था. अब वह ‘झुंड’ फिल्म में दिखाई देंगे, जो 18 जून को रिलीज होगी. इसके अलावा उनकी एक और फिल्म ‘चेहरे’ 30 अप्रैल को रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: असम चुनाव के मद्देनज़र BJP से अलग होकर कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुई BPF


 

share & View comments