गुवाहाटी,26 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई के महासचिव पल्लब लोचन दास ने मंगलवार को घोषणा की कि 29 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में ‘पंचायत सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान वह अगले साल होने वाले राज्य विधानभा चुनाव के लिये चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
दास ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), असम गण परिषद (अगप), राभा हासोंग जोथा संग्राम समिति और जनशक्ति पार्टी सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शीर्ष नेतृत्व भाग लेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘सम्मेलन में लगभग 20,000 निर्वाचित प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिनमें भाजपा के 16,671 पंचायत प्रतिनिधि और अगप के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।’’
दास के मुताबिक, इनके अलावा, कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद और दीमा हसाओ स्वायत्त परिषद सहित सभी स्वायत्त परिषदों के निर्वाचित प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के आगामी बीटीसी चुनावों के मद्देनजर इसका कोई भी प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा।
दास ने बताया कि 29 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान गुवाहाटी में दो सरकारी कार्यक्रमों और एक राजनीतिक समारोह में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे पंचायत सम्मेलन से पहले अमित शाह राजभवन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।
दास के मुताबिक, खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के मैदान में सम्मेलन के बाद वह असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा के वर्ष भर चलने वाले जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत करेंगे।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.