भोपाल, नौ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को यहां रवींद्र भवन में एक राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में भाग लेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शाह अन्य विभागों के साथ सहकारिता विभाग की भी समीक्षा करेंगे।
मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने दिन में कार्यक्रम स्थल पर जाकर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की और वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सारंग ने उनसे कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभागीय नवाचारों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाए।
भाषा ब्रजेन्द्र नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.