(फाइल तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) गृहमंत्री अमित शाह बंजारा समुदाय के धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज की 284वीं जयंती के मौके पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संत सेवालाल महाराज की जयंती पर साल भर चलने वाला समारोह रविवार से शुरू हुआ।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय पहली बार बंजारा समुदाय के आध्यात्मिक और धार्मिक गुरु संत सेवालाल महाराज की 284वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे साल उत्सव का आयोजन कर रहा है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह जयंती वर्ष कार्यक्रम 26 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहा है। इसके तहत 26-27 फरवरी, 2023 को नयी दिल्ली स्थित डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 284वें जयंती समारोह के एक हिस्से के रूप में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।’’
इसमें कहा गया है कि शाह सोमवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी। महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठौड़ सम्मानित अतिथि होंगे।
इसमें कहा गया है कि पिछले तीन वर्षों से, संत सेवालाल महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट, नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में ‘जयंती’ मना रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों के बंजारा समुदाय के हजारों सदस्य हिस्सा लेते हैं।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. उमेश जादव इस समुदाय के एकमात्र सांसद हैं, जो कर्नाटक के कलबुरगी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस साल भी आध्यात्मिक गुरु की जयंती मनाने के लिए देश भर से बंजारा समुदाय के लोग दिल्ली में इकट्ठा हो रहे हैं। बयान में कहा गया है कि कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 2,500 से अधिक समुदाय के सदस्य कर्नाटक से एक विशेष ट्रेन से दिल्ली पहुंचे।
उद्घाटन कार्यक्रम के अलावा, दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक और नृत्य प्रदर्शन और बंजारा कला का प्रदर्शन भी शामिल होगा।
संत सेवालाल महाराज का जन्म 15 फरवरी, 1739 को कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के सुरगोडनकोप्पा में हुआ था। उन्हें बंजारा समुदाय का समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु माना जाता है।
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.