डिब्रूगढ़ (असम), 10 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्य के डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रधान रणनीतिकरार माने जाने वाले शर्मा ने सोमवार को डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर शाह की अगवानी की और उसके बाद शाह पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश रवाना हो गए।
शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘असम की धरती पर गृह मंत्री अमित शाह जी का अभिनंदन कर हमेशा सुखद अनुभूति होती है। आज डिब्रूगढ़ हवाई अड्डा पहुंचने पर उनका स्वागत कर खुशी हुई। वह आज अरुणाचल प्रदेश जाएंगे और कल डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करने के अलावा असम भाजपा के जिला कार्यालय का शिलान्यास करेंगे।’’
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भावेश कालिता के साथ मिलकर सभा की तैयारियों की भी समीक्षा की।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली भी सभा में मौजूद रहेंगे।
शाह इस यात्रा के दौरान ऊपरी असम के लिए भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय का भूमिपूजन भी करेंगे।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
