नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद (एनजेडसी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपालों तथा चंडीगढ़ के प्रशासक के बैठक में शामिल होने की संभावना है।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 32वीं एनजेडसी बैठक में राज्य सरकारों के बीच समन्वय, जल बंटवारे के मुद्दे और विकास कार्यों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कई राज्य और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा समन्वित अभियान में फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए जाने के साथ ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के कुछ दिन बाद आयोजित की जाएगी।
ऐसा संदेह है कि 10 नवंबर को लालकिले के पास हुए विस्फोट में आतंकी मॉड्यूल से जुड़े विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें 13 लोग मारे गए थे।
फरीदाबाद में जब्त किए गए विस्फोटकों को जम्मू-कश्मीर ले जाया गया था, जिसके कारण नौगाम के एक थाने में दुर्घटनावश विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोग मारे गए और 32 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, देश के विकास और सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश की 21 प्रतिशत भूमि और 13 प्रतिशत जनसंख्या के साथ, 35 प्रतिशत से अधिक खाद्यान्न का उत्पादन उत्तरी क्षेत्र में होता है।
देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और सेना के ज्यादातर कर्मी क्षेत्र के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आते हैं।
भाषा
देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
