जम्मू, छह अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस केंद्र शासित प्रदेश के राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए समयसीमा की मांग की।
पार्टी ने शाह से आतंकवादी गतिविधियों को फैलने से रोकने में उनके मंत्रालय की कथित ‘पूर्ण विफलता’ के बारे में भी स्पष्टीकरण मांगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा, ‘‘गृह मंत्री को अपने दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए समयसीमा बतानी चाहिए। लोग जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल होते हुए देखना चाहते हैं।’’
शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा बार-बार किये गये वादे के मुताबिक राज्य का दर्जा बहाल किये जाने के लिए दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के तहत शासन की ‘‘दोहरी प्रणाली आम लोगों के हितों के लिए हानिकारक है और जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक अशांति पैदा कर रही है।’’
जम्मू क्षेत्र की समग्र सुरक्षा स्थिति को ‘गंभीर’ बताते हुए कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री से हाल के वर्षों में शांतिपूर्ण क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों के प्रसार को रोकने में उनके मंत्रालय की कथित ‘पूर्ण विफलता’ के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।
शर्मा ने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तो वह सीमा पार से घुसपैठ और आतंकवादी घटनाओं के लिए मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर निशाना साधती थी, इसलिए अब भाजपा को देश को जवाब देना चाहिए कि वह अपने शासन के पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद को रोकने में विफल क्यों रही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति नहीं करती है और इस खतरे को खत्म करने के लिए सेना और सुरक्षा बलों के साथ पूरी तरह खड़ी है।
भाषा
राजकुमार संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.