लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में लखनऊ में आयोजित रैली में गृहमंत्री अमित शाह के निशाने पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी रहे. उनके नाम के साथ वे बाबा, बबुआ और दीदी भी कहते दिखे. इस दौरान अमित शाह ने साफ कहा कि सरकार सीएए को वापस नहीं लेगी जिसको जितना विरोध करना है कर ले.
अमित शाह के मुताबिक सीएए के खिलाफ विपक्ष भ्रम फैला रहा है और देश को तोड़ने का काम कर रहा है.
अमित शाह ने कहा कि संसद के पिछले सत्र में जब हमारी सरकार बिल लेकर आई तो राहुल बाबा एंड कंपनी विरोध में काउ-काउ कर रही थी. इस मुद्दे पर भ्रम फैलाने काम किया जा रहा है. अखिलेश यादव जो इतना विरोध कर रहे हैं अगर 5 मिनट भी सीएए पर बोलकर दिखा दें तो मानूं. ये लोग मुद्दे के बारे में पढ़ते ही नहीं हैं. अखिलेश रटे रटाए शब्द बोल देते हैं.
रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में पिछले कई सालों में अल्पसंख्यकों की संख्या में भारी कमी आई है, ऐसे में वे लोग कहां गए क्या ये विपक्ष वाले बताएंगे. कश्मीरी पंडितों को बाहर निकाल दिया गया इसकी जिम्मेदार राहुल बाबा एंड कंपनी की है. नेहरू ने जो गलती आजादी के बाद की थी हमने धारा 370 हटाकर उसे सुधारा है. कांग्रेस के पाप के कारण धर्म के आधार पर भारत मां के दो टुकड़े हो गए.
लखनऊ से ममता पर लगातार अटैक
सीएए के समर्थन में अमित शाह की ये रैली भले ही लखनऊ में हो रही हो लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा निशाना पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी पर साधा. उन्होंने कहा कि आज दलित बंगालियों को नागरिकता मिल रही है तो ममता बनर्जी को दिक्कत हो रही है. वे खुद 2003 में इसके समर्थन में थीं. पूरे भाषण के दौरान अमित शाह ने 5 से 6 बार ममता का जिक्र किया. इसके अलावा अखिलेश पर भी जमकर निशाना साधा.
रैली के पोस्टरों से गायब राजनाथ
लखनऊ में आयोजित इस रैली के दौरान लगाए गए पोस्टरों से रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह गायब दिखे. स्टेज पर भी बैकड्राॅप में जो होर्डिंग लगाया गया था उसमें पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा व यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह तो थे लेकिन अपने ही संसदीय क्षेत्र में राजनाथ सिंह गायब दिखे. हालांकि वे कार्यक्रम में भी मौजूद नहीं थे.
सीएम योगी यूपी में कई जगह करेंगे रैली
बता दें कि यूपी के सीएम योगी सीएए के समर्थन में कई जगह रैली करेंगे. 21 को कानपुर, 22 को मेरठ और 23 को आगरा के कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह 18 जनवरी को वाराणसी में रैली कर चुके हैं.