नई दिल्ली: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को लेकर सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ सर्वदलीय बैठक हुई. शाह ने कहा सभी दलों को राजनीतिक मतभेद भूल दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने इसके लिए सभी को दलों अपने कार्यकर्ताओं से कोविड-19 पर दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर पर लागू कराने को कहा. गृहमंत्री ने एकजुटता से जनता में विश्वास बढ़ेगा और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को बल मिलेगा.
भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.
दिल्ली के राजनीतिक दलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के संदर्भ में बैठक की। इस समय सभी दल राजनीतिक द्वेष भुलाकार प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के हितों के लिए काम करें।
सभी दलों की एकजुटता से जनता में विश्वास बढ़ेगा और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को बल मिलेगा। pic.twitter.com/rx5Y9o6Ufe— Amit Shah (@AmitShah) June 15, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहें कि दिल्ली सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देश जमीनी स्तर लागू हों.
अमित शाह ने कहा कि नए तरीकों को अपनाते हुए हमें दिल्ली में कोविड-19 की जांच बढ़ानी होगी. सभी दलों के मिलकर काम करने से लोगों का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति जल्द बेहतर होगी.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में नेताओं को अवगत कराया और मुद्दे पर उनके विचार जाने.
दिल्ली में 41,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 1,300 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
(भाषा, एएनआई के इनपुट्स के साथ)