scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशसर्वदलीय बैठक में अमित शाह बोले, राजनीतिक मतभेद भुलाकर दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ सभी एकजुट हों

सर्वदलीय बैठक में अमित शाह बोले, राजनीतिक मतभेद भुलाकर दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ सभी एकजुट हों

गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहें कि दिल्ली सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देश जमीनी स्तर लागू हों.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को लेकर सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ सर्वदलीय बैठक हुई. शाह ने कहा सभी दलों को राजनीतिक मतभेद भूल दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने इसके लिए सभी को दलों अपने कार्यकर्ताओं से कोविड-19 पर दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर पर लागू कराने को कहा. गृहमंत्री ने एकजुटता से जनता में विश्वास बढ़ेगा और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को बल मिलेगा.

भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.

गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहें कि दिल्ली सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देश जमीनी स्तर लागू हों.

अमित शाह ने कहा कि नए तरीकों को अपनाते हुए हमें दिल्ली में कोविड-19 की जांच बढ़ानी होगी. सभी दलों के मिलकर काम करने से लोगों का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति जल्द बेहतर होगी.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में नेताओं को अवगत कराया और मुद्दे पर उनके विचार जाने.

दिल्ली में 41,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 1,300 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

(भाषा, एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments