scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे अमित शाह, उपराज्यपाल और केजरीवाल भी हो सकते हैं शामिल

दिल्ली में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे अमित शाह, उपराज्यपाल और केजरीवाल भी हो सकते हैं शामिल

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के शाम को शाह के साथ बैठक में भाग लेने की उम्मीद है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के शाम को शाह के साथ बैठक में भाग लेने की उम्मीद है.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेंगे और इससे किस तरह से निपटा जाए, इस बात पर पर चर्चा करेंगे.

बीते एक सप्ताह से दिल्ली में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे राज्य में कोविड की तीसरी लहर बताया था और आने वाले 10 दिनों में स्थिति नियंत्रण में आने की उम्मीद जताई थी.

इस बीच भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 88 लाख के पार पहुंच गए, वहीं 82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है.

देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हुए, वहीं संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई.

लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार देश में 4,79,216 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. कई माह के बाद संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है.

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन


 

share & View comments