नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रसिद्ध चिकित्सक शरद अग्रवाल की पुस्तक ‘हिंदी कहावत कोश’ के दूसरे संस्करण का विमोचन किया।
यह पुस्तक 10,000 से अधिक हिंदी कहावतों और उनकी उत्पत्ति की व्याख्या करने वाली 200 से अधिक कहानियों का एक व्यापक संकलन है। इस पुस्तक का उद्देश्य हिंदी भाषा की विरासत को संरक्षित करना और उसे बढ़ावा देना है।
इस पुस्तक का विमोचन शनिवार को यहां हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित चौथे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अग्रवाल की किताब पढ़ने से उनकी भाषा बोलने की क्षमता में काफी सुधार होगा।
भाषा संरक्षण के प्रति जुनून रखने वाले अग्रवाल ने कहा कि यह पुस्तक लिखने का विचार उन्हें उनकी दादी से मिला था और अन्य पुस्तकों और इंटरनेट सहित विभिन्न स्रोतों से इन कहावतों को एकत्र करने में उन्हें 20 साल लग गए।
5,400 कहावतों वाली इस पुस्तक के पहले संस्करण का विमोचन 2021 में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया था।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.