(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, 25 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे के तहत रविवार रात नागपुर पहुंचे। वह इस दौरे के दौरान सोमवार और मंगलवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
शाह के विदर्भ के सबसे बड़े शहर नागपुर पहुंचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
निर्धारित कार्यक्रम में तहत शाह सोमवार की सुबह यहां जामथा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में अतिथि गृह ‘स्वस्ति निवास’ की आधारशिला रखेंगे, जबकि दोपहर में वह राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के अस्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे और कामठी तालुका के चिंचोली में इसके स्थायी परिसर की आधारशिला रखेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री इसके बाद नांदेड़ जाएंगे और आनंद नगर में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह वहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और उसके बाद शंकरराव चव्हाण स्मारक के कुसुम सभागार में एक बैठक करेंगे।
शाह शाम को नांदेड़ के औद्योगिक क्षेत्र में नाना-नानी पार्क में एक उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और उसके बाद नवा मोथा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सोमवार रात को ही मुंबई पहुंचेंगे।
शाह मंगलवार की सुबह मुंबई के माधव बाग स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की 150वीं सालगिरह समारोह में हिस्सा लेंगे। दोपहर में, उनका मुंबई विश्वविद्यालय के सर कावसजी जहांगीर सभागार में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 60वीं पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान देने का कार्यक्रम है।
केंद्रीय गृहमंत्री मंगलवार दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.