आइजोल, 16 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिजोरम की बाल गायिका एस्तेर लालदुहावमी हनामटे की प्रशंसा की और सात वर्षीय इस प्रतिभाशाली बच्ची को एक गिटार उपहार में दिया।
हनामटे ने ‘वंदे मातरम’ गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शाह ने शनिवार को असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को प्रदेश की राजधानी आइजोल से करीब 15 किलोमीटर पूर्व में स्थित जोखावसांग में एक निर्दिष्ट शिविर में स्थानांतरित किए जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें हनामटे ने ‘वंदे मातरम’ गाया।
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘भारत के प्रति प्रेम हम सभी को एकजुट करता है। मिजोरम की अद्भुत बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामटे को आइजोल में ‘वंदे मातरम’ गाते हुए सुनकर बहुत खुशी हुई। भारत माता के प्रति सात वर्षीय बच्ची का प्रेम उसके गीत में झलक रहा था, जिससे सुनना एक अद्भुत अनुभव रहा। उसे एक गिटार भेंट किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।’’
शाह ने हनामटे को राजभवन में आमंत्रित किया और उसे गिटार भेंट किया।
हनामटे के माता-पिता ने खुशी जताई और उपहार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को धन्यवाद दिया।
हनामटे की मां आर लालवम्पुई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शनिवार को समारोह के बाद हम राज्य के दक्षिणी भाग तलबंग जाने वाले थे। गृह मंत्री ने हमें राजभवन में आमंत्रित किया। हम उपहार पाकर बहुत प्रसन्न हैं।’’
भाषा शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.