scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशअमित शाह ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

अमित शाह ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को मुंबई में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शाह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ दक्षिण मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) पहुंचे।

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि गृह मंत्री भारत सरकार की तरफ से टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

सूत्रों ने कहा था कि टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शाह मुंबई आएंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस जा रहे हैं।

टाटा समूह को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया था।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments