scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशअमित शाह ने कहा, बंगाल में एनआरसी लागू कर सभी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा

अमित शाह ने कहा, बंगाल में एनआरसी लागू कर सभी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'मोदी जी की लोकप्रियता के डर से ममता दीदी बंगाल में केंद्र की योजनाएं लागू नहीं होने देती हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में एनआरसी जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे, उन्हें चुन-चुनकर देश के बाहर करेंगे. शाह ने इस दौरान राज्य में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर निकालने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता दिखाई. उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार एनआरसी के पहले सिटिजन अमेंडमेंट बिल लाने वाली है, इस बिल के तहत भारत में जितने भी हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई शरणार्थी आये हैं उन्हें हमेशा के लिए भारत की नागरिकता दी जाने वाली है.’

शाह ने कहा, ‘मैं आपको स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हम एनआरसी ला रहे हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे, उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे. शाह ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से मांग की है कि वो बंगाल की जनता को नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के बारे में बताएं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि राज्य में इसे लागू किया जाएगा और सभी घुसपैठियों को यहां से बाहर किया जाएगा.’

शाह ने कहा, ‘मोदी जी की लोकप्रियता के डर से ममता दीदी बंगाल में केंद्र की योजनाएं लागू नहीं होने देती. प्रधानमंत्री मोदी ने 5 लाख की मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा बंगाल की जनता समेत पूरे देश को दी है. लेकिन ममता दीदी ने आयुष्मान भारत योजना को राज्य में मंजूरी नहीं दी है. इस कारण राज्य की गरीब जनता को इसका फायदा नहीं मिल रहा है.’

शाह ने कहा कि आप लोगों ने वामपंथियों और तृणमूल कांग्रेस को एक बार मौका दिया है. अब वक्त आ गया है कि भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया जाए. ताकि राज्य की स्थिति बदल सके. ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस हमें जितना भी रोकने की कोशिश कर लें लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को आज भारत समेत पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है. अगर फिर भी कुछ ने देखा हो तो जरा कैसेट रिवाइंड करके हाउडी मोदी कार्यक्रम देख लो, आपको पता लग जाएगा कि अमेरिका में भी मोदी जी को कितना सम्मान मिलता है.

share & View comments