कोलकाता, 29 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार को पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।
नेता ने बताया कि शाह शाम को कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से सीधे भाजपा कार्यालय जाएंगे और राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लेंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के मंगलवार को शहर में एक संवाददाता सम्मेलन करने की भी उम्मीद है और अपने प्रवास के दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी कर सकते हैं।
भाजपा नेता ने बताया कि शाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बंद कमरे में बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह भाजपा के विधायकों, सांसदों और कोलकाता नगर निगम के पार्षदों के साथ भी अलग से बैठक करेंगे।
भाजपा नेता के अनुसार, बुधवार को प्रस्थान करने से पहले शाह शहर या उसके आसपास के इलाकों में किसी बंगाली विभूति के आवास पर जा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
