नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कश्मीर और नागरिकता विधेयक बिल के मुद्दे पर पर सदन में सदस्यों के सवालों के जवाब दिए. राज्यसभा में शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है और आम-जनजीवन सुचारू रूप से चल रहा है.
नाागरिकता विधेयक बिल पर शाह ने कहा कि राज्य में जो भी लोग वहां के नागरिकता से बाहर हुए हैं उन्हें ट्रिब्यूनल में भेजा जाएगा. वहां की सरकार उनका ध्यान रखेगी. शाह ने देशभर में एनआरसी लागू करने की बात कही और कहा कि किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरूरत नही है.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्य सभा की चर्चा में भाग लेते हुए गृह मंत्री से पूछा कि कश्मीर की स्थिति सामान्य कब होगी. इस पर अमित शाह ने कहा कि घाटी की स्थिति सामान्य होगी नहीं, बल्कि सामान्य हो चुकी है.
आज़ाद ने जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सुविधाओं की बहाली का भी प्रश्न उठया. इस पर शाह ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आज के समय में इंटरनेट सूचना के लिहाज़ से काफी जरूरी है.’ उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आतंकवाद से प्रभावित है. ऐसे में जब तक हमें वहां का प्रशासन पूरी तरह से मोबाइल सेवा शुरू करने के लिए अनुशंसा नहीं देती तब तक हम ऐसा नहीं कर सकते. ऐसी स्थिति में हमें प्राथमिकता तय करनी होती है.
HM Amit Shah, in RS: As far as internet services are concerned, the decision can be taken by the Jammu and Kashmir authorities. There are activities by Pakistan too in Kashmir region, so keeping security in mind, whenever the local authority deems it fit, a decision will be taken pic.twitter.com/bBpx2IgFSt
— ANI (@ANI) November 20, 2019
शाह ने कहा जहां तक इटरनेट सेवाओं की बहाली की बात है तो वहां के प्रशासन को जब भी उचित समय लगेगा तो हम इसे पूरी तरह चालू कर देंगे.
गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर में बच्चों के स्कूल न जा पाने को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. आजाद ने स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल भी शाह के सामने उठाया.
शाह के ये कहने पर कि पड़ोसी देश से सुरक्षा का खतरा है इसलिए अभी मोबाइल सेवा शुरू नहीं कर सकते, इसपर आजाद ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ पिछले 7 दशकों से विवाद है लेकिन कभी भी इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ा.
शाह ने आजाद के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में मोबाइल सेवा 1995-96 में शुरू हुई है तो 7 दशकों की बात कहां से आ गई.
स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पर शाह ने कहा कि यहां स्थिति पूरी तरह सामान्य है. लोग अपना इलाज अच्छे से करा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने मोबाइल दवाइयों की वैन शूरू की है. वहां के प्रशासन ने इसके लिए सुविधाएं भी शुरू की है. शाह ने कहा कि कश्मीर में पूरी तरह से स्थिति सामान्य हो चुकी है.
HM Amit Shah in Rajya Sabha on J&K: Availability of medicines is adequate, there is no problem. Mobile medicine vans have also started. The administration has taken care of health services. pic.twitter.com/MWb4dobujJ
— ANI (@ANI) November 20, 2019
शाह ने कहा कि 5 अगस्त के बाद से किसी भी व्यक्ति की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है. सदन में बैठे लोग यह आशंका जता रहे थे कि खूनखराबा होगा लेकिन मुझे ये बताने में खुशी हो रही है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. व्यापार भी अच्छे से शुरू हो रहा है. कश्मीर से सेब बाहर निकलने शुरू हो गए हैं. नाफेड सेब खरीद रही है.
शाह ने कहा राज्य में 59 लाख मोबाइल पूरे चालू है. उर्दू और अंग्रेजी के सभी अखबार चल रहे हैं. प्रेस अपना काम कर रहा है. चैनल चल रहे हैं. सभी सरकारी दफ्तर और कोर्ट खुल रहे हैं. दुकाने खुलनी शुरू हो गई हैं.
शाह ने कहा अभी हाल ही में हुए ब्लॉक चुनाव में 98.3 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पता चलता है कि वहां की स्थिति सामान्य है.