मुंबई, छह मार्च (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बैठक की। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की 48 लोकसभा सीट के लिए सीट-बंटवारे का फॉर्मूला इस बैठक का मुख्य एजेंडा था।
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले शाह का राज्य का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) अधिक सीट की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में बार-बार यह दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 370 से अधिक सीट हासिल करेगी, वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 400 से अधिक सीट मिलेंगी।
महाराष्ट्र आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी ने राज्य की 48 सीट में से 45 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।
आगामी लोकसभा चुनाव में हालांकि महागठबंधन में शामिल प्रत्येक पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, सूत्रों ने बताया कि 48 लोकसभा सीट वाले महाराष्ट्र में भाजपा 30 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, शिवसेना (शिंदे गुट) अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की तुलना में अधिक सीट पर दावेदारी जता रही है।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.