scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअमित शाह, गडकरी, बच्चन्स, राजामौली- कोविड की चपेट में आने वाले प्रमुख भारतीयों की लंबी फेहरिस्त

अमित शाह, गडकरी, बच्चन्स, राजामौली- कोविड की चपेट में आने वाले प्रमुख भारतीयों की लंबी फेहरिस्त

कोविड महामारी ने बहुत तेजी से भारत में पैर पसारा, उसने बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक को अपनी गिरफ्त में लिया. दिप्रिंट उनलोगों के बारे में बता रहा है जिन्हें वायरस ने पॉजिटिव किया और कइयों की तो जान भी ली.

Text Size:

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोविड-19 के 8 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं, और 17 लाख से अधिक मौतें दर्ज हुई हैं. महामारी ने किसी को नहीं छोड़ा- राष्ट्राध्यक्ष, मंत्री और सांसदों से लेकर एक्टर्स, संगीतकारों और खेल की हस्तियों तक, सब इससे संक्रमित हुए और बहुत से तो जान से हाथ धो बैठे.

ये है भारत की उन प्रमुख हस्तियों की फहरिस्त जो वायरस के संक्रमण का शिकार हुईं.

राजनीतिज्ञों के लिए सरकारी और सार्वजनिक आयोजनों में शामिल होना, राहत कार्यों में हिस्सा लेना और अपने क्षेत्रवासियों के संपर्क में रहना उनकी दिनचर्या का हिस्सा हैं और महामारी के दौरान भी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके नतीजे में राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है जो भारत में महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ.

पूरे देश और राजनीतिक श्रेणी में तीन दर्जन से अधिक राजनीतिज्ञ वायरस के संपर्क में आए जिनमें से कुछ तो अपनी जान ही गंवा बैठे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संक्रमित होने वाले राजनेताओं में सबसे प्रमुख थे. शाह 2 अगस्त को पॉज़िटिव पाए गए जिसके बाद वो ठीक हो गए लेकिन 18 अगस्त को उन्हें कोविड के बाद की देखभाल के लिए फिर से एम्स में भर्ती कराया गया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 16 सितंबर को, कोरोनावायरस के लिए पॉज़िटिव पाए गए.

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत और रसायन व फर्टिलाइज़र मंत्री सदानंद गौड़ा, अन्य कैबिनेट मंत्री थे जो वायरस से संक्रमित हुए.

राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के अलावा कुछ मुख्यमंत्री भी कोविड की चपेट में आए. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को पॉज़िटिव पाए गए, और उन्होंने अस्पताल से वीडियो जारी करके लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की. कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा को भी अगस्त में वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, लेकिन वो आठ दिन में ठीक हो गए क्योंकि उन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं थे. कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्दारमैया भी अगस्त में वायरस से संक्रमित हुए.

संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद भी वायरस के पॉज़िटिव पाए गए. कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम, अभिषेक मनु सिंघवी, मनीष तिवारी, राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया और एक्टर से राजनेता बने सन्नी देओल उन अन्य लोगों में थे जो संक्रमित हुए. सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई, और यहां वायरस के कई उछाल देखे गए. राष्ट्रीय राजधानी के राजनेता भी महामारी से अपेक्षाकृत ज़्यादा प्रभावित हुए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंदर जैन 17 जून को वायरस से संक्रमित हुए, और निमोनिया तथा सांस फूलने की शिकायत के बाद, उन्हें प्लाज़्मा थिरेपी भी दी गई. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, विधायक आतिशी, और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी पॉज़िटिव निकले.

5 दिसंबर को, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट कोवैक्सिन दिए जाने के कुछ ही दिन बाद, वायरस से संक्रमित हो गए. विज ने स्वेच्छा से कोवैक्सिन के तीसरे दौर के ट्रायल्स में शामिल हुए थे, और उन्हें वैक्सीन शॉट की जगह प्लेसीबो दिया जा सकता था जैसा कि ट्रायल्स का प्रोटोकोल है.


यह भी पढ़ें: हमारा 2020 का न्यूज़मेकर कोरोनावायरस नहीं बल्कि वैज्ञानिक तौर पर बना mRNA है


राजनेता जो कोविड की भेंट चढ़ गए

इस साल मरने वाली सबसे प्रमुख हस्ती थे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी. उनकी मौत 31 अगस्त को हुई. 84 वर्षीय मुखर्जी की उसी महीने ब्रेन सर्जरी हुई थी और उसके बाद से वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. सर्जरी से पहले वो कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए थे.

कांग्रेस पार्टी ख़ासतौर पर महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई, जिसकी कई हस्तियां वायरस की भेंट चढ़ गईं, जिनमें सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल भी शामिल थे.

परदे के पीछे रहकर काम करने वाले चुनाव रणनीतिकार, आम सहमति बनाने वाले, और कांग्रेस के लिए संकट मोचक, अक्तूबर में वायरस के संपर्क में आए थे. मल्‍टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से, उनकी सेहत बिगड़ती चली गई, और नवंबर में उनकी मौत हो गई.

पूर्व असम मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, पूर्व मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोती लाल वोरा, पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता चेतन चौहान, पूर्व गुजरात सीएम केशूभाई पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी नामग्याल भी इस साल वायरस का शिकार हुए.

बच्चन परिवार व फिल्म उद्योग के अन्य लोग जो पॉज़िटिव निकले

मनोरंजन उद्योग की भी कोविड मामलों में हिस्सेदारी रही. गायिका कनिका कपूर वायरस से संक्रमित होने वाली, इंडस्ट्री का पहला चेहरा बनीं जब वो मार्च में पॉज़िटिव पाई गईं. उनपर आरोप लगाया गया कि वो जानबूझकर एयरपोर्ट पर जांच से बचीं और यूके से वापस आने के बाद एक पार्टी में शामिल हुईं.

लेकिन बच्चन परिवार को कोविड होने से हर कोई हैरान रह गया. एक्टर्स अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य बच्चन, और उनकी बेटी आराध्या जुलाई में पॉज़िटिव पाए गए. मई में एक्टर ने लॉकडाउन के दौरान एक ट्वीट में, क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर काम करने के बारे में अपडेट शेयर किया था. सीनियर एक्टर नीतू सिंह और बाहुबली फिल्म के निर्माता एसएस राजामौली भी पॉज़िटिव निकले लेकिन बाद में ठीक हो गए.


यह भी पढ़ें: 2020 आजादी के बाद से सबसे बुरा साल लेकिन सिर्फ Covid की वजह से नहीं


वो हस्तियां जो कोविड की भेंट चढ़ गईं

बंगाली सिनेमा ने 15 नवंबर को अपने एक सबसे बड़े स्टार एक्टर सौमित्र चटर्जी को कोविड-19 के हाथों गंवा दिया. 85 वर्षीय एक्टर 6 अक्तूबर को, नोवेल कोरोनावायरस के पॉज़िटिव पाए गए थे. उनका टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें ग़ैर-कोविड इंटेंसिव ट्रॉमा यूनिट (आईटीयू) में शिफ्ट कर दिया गया था उसके बाद से वरिष्ठ एक्टर एक्सपर्ट मेडिकल केयर में थे और सेकंडरी इनफेक्शंस तथा कोविड के बाद की जटिलताओं से जूझ रहे थे.

विख्यात गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम, मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी, और संगीतकार वाजिद ख़ान भी कोविड की चपेट में आकर गुज़र गए. शेफ फ्लॉयड कारदोज़ भी जिन्होंने अमेरिकी फाइन डाइनिंग को एक अनोखा भारतीय स्वाद दिया, 59 की उम्र में वायरस का शिकार हो गए.

(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: वर्चुअल से कार्डबोर्ड दर्शक, DIY ट्रेनिंग- 2020 ने कैसे खिलाड़ियों को खेलते रहने के लिए प्रेरित किया


 

share & View comments