scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमदेशअमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया

अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगी हुई हैं।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आज शाम एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई। बस में 30-35 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments