नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ‘अभियंता दिवस’ के अवसर पर सभी तकनीकी विशेषज्ञों और अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शाह ने प्रसिद्ध अभियंता सर एम. विश्वेश्वरैया को भी उनकी जयंती पर नमन किया। उनकी जयंती को अभियंता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “अभियंता दिवस पर सभी तकनीकी विशेषज्ञों को बधाई। अभियंताओं ने अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल के दिनों में तकनीकी क्रांति को आकार देने में उनकी भूमिका ने वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। यह दिन उन्हें हमारे देश के सपनों को पूरा करने में योगदान देने के लिए और प्रेरित करे।”
सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी अद्वितीय अभियांत्रिकीय प्रतिभा, संरचनाओं की एक विशाल श्रृंखला को डिजाइन और आकार देकर देश की सभ्यता को संचालित किया।
उन्होंने कहा कि सर एम. विश्वेश्वरैया का योगदान नई पीढ़ियों को सपने देखने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.