नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) सेवानिवृत्त नौकरशाह अमित खरे उपराष्ट्रपति के सचिव के रूप में सेवाएं देने के अलावा संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में भी काम करेंगे।
खरे संसद टीवी के सीईओ के रूप में लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह की जगह लेंगे।
संसद टीवी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, “संसद टीवी की शासी परिषद ने फैसला किया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी अमित खरे, जो वर्तमान में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति के सचिव के पद पर कार्यरत हैं, अपने मौजूदा दायित्वों के अलावा, तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक संसद टीवी के सीईओ के कार्यों का भी निर्वहन करेंगे।”
सूत्रों के मुताबिक, उत्पल कुमार सिंह को इस साल जुलाई में संसद टीवी के सीईओ का पदभार सौंपा गया था। सूत्रों ने बताया कि वह फिलहाल सेवा विस्तार पर हैं, जिसका कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है।
भाषा पारुल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
