scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशभारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच चीन के रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह के साथ बैठक की इच्छा जताई

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच चीन के रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह के साथ बैठक की इच्छा जताई

सिंह और वेई दोनों एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल रूस की राजधानी मॉस्को में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच ऐसा समझा जाता है कि चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अहम बैठक से इतर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की इच्छा जताई है. इस संबंध में जानकारी रखने वालों ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी.

सिंह और वेई दोनों एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल रूस की राजधानी मॉस्को में हैं.

जानकारी के अनुसार चीनी पक्ष ने भारतीय मिशन को दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच एक बैठक की अपनी इच्छा से अवगत कराया है.

हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

share & View comments