scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की

Text Size:

जयपुर, नौ मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक की तथा प्रशासनिक और आपदा राहत तैयारियों की समीक्षा की।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर उत्पन्न तनाव की स्थिति के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में गृह विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि आपातकालीन स्थितियों के लिए मंत्रिमंडल ने बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर एवं श्रीगंगानगर जिलों में 5-5 करोड़ तथा जोधपुर, हनुमानगढ़ एवं फलौदी जिलों में 2.5-2.5 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में शिथिलता प्रदान कर स्वीकृत किए हैं।

पटेल ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन को 24 घंटे मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। उनके अनुसार इन जिलों में अतिरिक्त दमकल और एंबुलेंस की सेवाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ने खाद्यान्न, दवाइयों एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनका कहना है कि सीमावर्ती जिलों में अधिक भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का निर्णय भी लिया गया।

पटेल के मुताबिक रात में आवश्यकतानुसार लाइट और सड़क तथा रेलमार्ग पर आवाजाही को रोकने तथा आवश्यकतानुसार ‘ब्लैकआउट’ को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एजेंसिंयों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से बात की है और उन्हें जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए उपलब्ध रहने को कहा है।

शर्मा ने प्रदेशवासियों से केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही किसी भी तरह की अफवाहों से सावधान रहने की अपील की।

इस बीच, जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने जिलों में ड्रोन संचालकों को आज ही अपने ड्रोन नजदीकी थानों में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर रोक लगा दी गई है।

जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने मेले, रैलियां और सार्वजनिक समारोह आयोजित करने पर भी रोक लगा दी है।

जैसलमेर में शाम पांच बजे तक बाजार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पश्चिमी जिलों में शाम होते ही ‘ब्लैकआउट’ शुरू हो गया। लोगों से घरों के दरवाजे और खिड़कियां ढ़कने को कहा गया है, ताकि रोशनी न दिखाई दे।

इन जिलों में छात्रावास और पुस्तकालय भी बंद कर दिए गए हैं।

दूसरी ओर, राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को नौ उपखंड अधिकारियों (आरएएस अधिकारियों) के तबादले किए।

इनमें पांच अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में एसडीओ के रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया तथा जैसलमेर और बीकानेर में दो एसडीओ को बदला गया। नागौर और सीकर जिले में दो एसडीओ भी बदले गए।

इस बीच, उत्तर पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के मद्देनजर राजस्थान में चार ट्रेनों को रद्द कर दिया और पांच के समय में फेरबदल किया।

रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार रद्द की गई ट्रेनों में राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक मुनाबाव गांव से आने-जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेलवे ने सीमा पर ‘ब्लैकआउट’ और आपातकालीन स्थितियों के चलते एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है।

उन्होंने बताया कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी ले लें।

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देने और देश के सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए जयपुर, अजमेर और अन्य स्थानों पर तिरंगा यात्रा निकाली।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि सेना ने देश के निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफलतापूर्वक कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों के खिलाफ भारतीय सेना और सशस्त्र बलों द्वारा दिखाए गए शौर्य और बहादुरी के सम्मान में और सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने यह रैली निकाली।

जयपुर में मुस्लिम समुदाय के एक समूह ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में रैली निकाली और जुमे की नमाज अदा करने के बाद तिरंगा लहराया।

जैसलमेर में तीन बम जैसी वस्तुएं मिलीं, जिन्हें बम निरोधक दस्तों ने निष्क्रिय कर दिया। शुक्रवार को दो वस्तुएं कोतवाली और एक रामगढ़ थाना क्षेत्र में मिलीं, जिसके बाद पुलिस और सशस्त्र बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम जैसलमेर में भीषण विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और पाकिस्तान की सीमा से सटे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया गया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।

राजस्थान की पाकिस्तान के साथ लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments